( ऊंचे स्वर्ग में प्रभु की महिमा हो)

आइए, हम भी अपने ईसा मसीह की महिमा करें ,जिस ने आकााश और सारे जगत की रचना की है। अपने आपको और सारे  जगत को उनके चरणों में समर्पित करें, कि हम भी राजकीय , पुरोहितों और नबियों कार्य्यकलाप में सहयोगी  और सहभागी  बन सकें ।
यीशु मसीह की दुख को याद कर उनका अनुसरण करें।
सच मुच यीशु मसीह एक चिह्न थे , उनके शिष्य, उनके अनुगामियों और चेलों को भी अपनी- अपनी जिंदगी में मुश्किल और विरोधों का बार बार सामना करना पड़ता है। फिर भी हम उनके लिए दुहाई दें कि उन लोगों को भी प्रभु की शान्ति मिले  और इस महामारी से मुक्ति मिले अमीन ।

Comments

Popular posts from this blog

सामरी स्त्री और येसु (4:16-19)

ईश्वर की वाणी (वॉइस ऑफ गॉड) 26/01/2019-2 बजे आधी रात्रि मुझे सुनाई दी थी।

सामरी स्त्री और येसु मसीह (4:7-15)